भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए और अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए आज केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं सरकार केस बाउचर और फेस्टिवल एडवांस स्कीम लेकर आई है जिसके द्वारा केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए अपने सभी कर्मचारियों को 10 हजार एडवांस देगी यह रुपए त्यौहारी एडवांस के रूप में दिए जाएंगे। सरकार ने इस कदम के लिए करीब एक करोड़ कर्मचारियों को त्यौहार पर खर्च करने के लिए अतिरिक्त पैसा देने की स्कीम लॉन्च की है।
नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जीएसटी काउंसिल बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में MoS अनुराग ठाकुर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों तथा केंद्र सरकार और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। pic.twitter.com/z68kYflp7n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2020
इसके अलावा सरकार 12% या इससे ज्यादा जीएसटी वाले सामान खरीदने के लिए केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को एलटीसी टिकट फेयर के बदले कैश देगी। इस पर केंद्र सरकार 5675 रूपये खर्च करेगी। इसके अलावा इसी तरह से 1900 करोड़ रुपए पीएसयू और बैंक खर्च करेंगे। वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि इससे अर्थव्यवस्था में 19 हजार करोड रुपए आएंगे यदि राज्य भी इसी दिशा में कदम उठाते है तो बाजार में 9000 करोड़ रुपए और अतिरिक्त आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर निजी क्षेत्र में भी अपने कर्मचारियों को राहत दी जाए तो इकोनामी में कुल 1 लाख करोड रुपए की मांग बढ़ेगी। छोटे फाइनेंस कमीशन तथा फेस्टिव एडवांस की व्यवस्था भी केंद्र सरकार कर रही है इसके तहत कर्मचारियों को 4500 रूपये दिए जाएंगे। यह Non-gazetted के लिए होगा। सातवें वें कमीशन में इसकी व्यवस्था नहीं थी लेकिन इसे एक बार फिर निर्माण किया जा रहा है यह कर्मचारी सभी के ऊपर लागू होगी इसके तहत केंद्र सरकार सभी कर्मचारियों को 10 हजार रूपये देगी इसे कर्मचारी 10 किस्तों में वापस कर सकेंगे।
Image Source: Tweeted by @nsitharamanoffc