वित्त मंत्रालय का बड़ा ऐलान, त्यौहारी सीजन में केंद्रीय कर्मचारी को 10 हजार रूपये एडवांस देगी सरकार

भारत सरकार ने अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए आज कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार कैश वाउचर और फेस्टिवल एडवांस स्कीम लेकर आई है जिसके तहत केंद्र सरकार के अंदर आने वाले सभी कर्मचारियों को 10 हजार एडवांस दिए जाएंगे।

0
394

भारत की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए और अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए आज केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए हैं। भारत के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं सरकार केस बाउचर और फेस्टिवल एडवांस स्कीम लेकर आई है जिसके द्वारा केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए अपने सभी कर्मचारियों को 10 हजार एडवांस देगी यह रुपए त्यौहारी एडवांस के रूप में दिए जाएंगे। सरकार ने इस कदम के लिए करीब एक करोड़ कर्मचारियों को त्यौहार पर खर्च करने के लिए अतिरिक्त पैसा देने की स्कीम लॉन्च की है।

इसके अलावा सरकार 12% या इससे ज्यादा जीएसटी वाले सामान खरीदने के लिए केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को एलटीसी टिकट फेयर के बदले कैश देगी। इस पर केंद्र सरकार 5675 रूपये खर्च करेगी। इसके अलावा इसी तरह से 1900 करोड़ रुपए पीएसयू और बैंक खर्च करेंगे। वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि इससे अर्थव्यवस्था में 19 हजार करोड रुपए आएंगे यदि राज्य भी इसी दिशा में कदम उठाते है तो बाजार में 9000 करोड़ रुपए और अतिरिक्त आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर निजी क्षेत्र में भी अपने कर्मचारियों को राहत दी जाए तो इकोनामी में कुल 1 लाख करोड रुपए की मांग बढ़ेगी। छोटे फाइनेंस कमीशन तथा फेस्टिव एडवांस की व्यवस्था भी केंद्र सरकार कर रही है इसके तहत कर्मचारियों को 4500 रूपये दिए जाएंगे। यह Non-gazetted के लिए होगा। सातवें वें कमीशन में इसकी व्यवस्था नहीं थी लेकिन इसे एक बार फिर निर्माण किया जा रहा है यह कर्मचारी सभी के ऊपर लागू होगी इसके तहत केंद्र सरकार सभी कर्मचारियों को 10 हजार रूपये देगी इसे कर्मचारी 10 किस्तों में वापस कर सकेंगे।

Image Source: Tweeted by @nsitharamanoffc

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here