एयर फोर्स ने दी चीन को चेतावनी, वायु सेना प्रमुख बोले “चीन हमें हरा नहीं सकता”

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को कहा है कि उत्तरी इलाके में वर्तमान हालातों में चीन के पास कोई रास्ता नहीं है कि वह हमें हरा सके।

0
752

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सोमवार को चीन की हरकतों पर कहा कि उत्तरी इलाके में मौजूदा हालातों में चीन के बाद ऐसा कोई रास्ता नहीं है जिससे वह हमें हरा सके। लद्दाख में हमारी पोजीशन बहुत मजबूत है और दोनों मोर्चों पर हम जंग के लिए तैयार है। उन्होंने कहा हमने सभी जरूरी ऑपरेशन लोकेशन पर तैनाती की है, हमारी पोजीशन अच्छी है तनाव यदि बढ़ता है तो हम चीन को बेहतर जवाब देंगे। भदोरिया ने कहा कि मौजूदा समय में पड़ोसियों की तरफ से बढ़ रहे खतरे को देखते हुए हमने मजबूती के साथ जंग कि हर मोर्चे पर पूरी क्षमता से लड़ने की जरूरत है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि हम ऑपरेशनली बेस्ट है।

एयर चीफ मार्शल के अनुसार वायु सेना किसी भी विभाग से निपटने के लिए तैयार है अगर दो मोर्चों पर भी जंग होती है, तो उस स्थिति में भी हम लड़ने के लिए मुस्तैद हैं। हमें रिकॉर्ड समय में राफेल अपाचे को ऑपरेशन में शामिल किया तथा हमने अपने कांसेप्ट से जुड़ा अगले 3 साल में राफेल को पूरी क्षमता के साथ वायु सेना में शामिल होगा। अगले 5 साल में हम 83 एलएसी मार्क वन के को शामिल करने की शुरुआत करेंगे। यह बताया जा रहा है कि राफेल पहली बार 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना की परेड में शामिल होकर भारत की ताकत दिखाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना चीन और पाकिस्तान के साथ किसी भी संभावित युद्ध लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले किसी भी संघर्ष में वायुसेना हमारी जीत में अहम साबित होगी। वायु सेना किसी भी संघर्ष का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Image Source:Tweeted by @IAF_MCC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here