पीएम मोदी के लिए तैयार हुआ स्पेशल प्लेन, खूबियां जानकर आप हो जाएंगे हैरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिका में एक विशेष तरह के विमान बोइंग 777 का निर्माण किया गया है जो गुरुवार दोपहर 3:00 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतर गया। इस विमान का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति भी कर सकेंगे।

0
726

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अमेरिका में एक विशेष तरह के प्लेन को निर्मित किया गया है जिसका नाम है बोइंग 777.. अमेरिका के राष्ट्रपति के एयरप्लेन जैसी क्षमताओं से लैस इस विमान में कई खूबियां हैं। इस विमान का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति भी कर सकेंगे। पहले सरकारी सूत्रों ने ही बताया था कि आज किसी भी वक्त यह प्लेन भारत पहुंच सकता है, इसी बीच दोपहर 3:00 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर विमान पहुंच गया। इसमें तीन तरह के रंगों का इस्तेमाल किया गया है इनमें से दो रंग अमेरिकी राष्ट्रपति के एयरप्लेन से मिलते जुलते हैं। सूत्रों के अनुसार बोइंग 777 में 3 रंगो का इस्तेमाल किया गया है। इनमें सफेद, हल्का नीला और नारंगी रंग है। हल्का नीला और सफेद रंग का इस्तेमाल अधिक किया गया है जबकि नारंगी रंग का प्रयोग प्लेन के बीच में लाइन बनाने के लिए किया गया है।

इस विमान को एयरपोर्ट के पायलट उड़ाएंगे दोनों विमानों की कीमत लगभग 8458 करोड़ पर मानी जा रही है। यह बताया जा रहा है कि बेहद ही सुरक्षित विमान है जो दुश्मन के रडार और सिग्नल को जाम कर देता है। इस पर मिसाइल हमले का असर नहीं होता। खबरों के अनुसार इस विमान में हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता होती है। साथ ही यह विमान एक बार में भारत से अमेरिका तक की दूरी के बीच उड़ान भर सकता है। इस विमान में ऑफिस और एक मीटिंग रूम भी तैयार किया गया है। इसमें मिरर बॉल सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। इस विमान की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है। मौजूदा समय में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति एयर इंडिया के साथ 447 करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here