जानिए दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर क्यों हो रही ट्रोल, यूजर्स ने लिखा: माल है क्या?

ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद दीपिका पादुकोण लगातार यूजर्स की ट्रोलिंग का शिकार हो रही है। कोई पूछ रहा है आपका फेवरेट ड्रग्स कौन सा है? तो कोई कह रहा है मेरे पीछे दौहराओ पुड़िया है क्या?

0
426

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला अभी तक अपने अंतिम पड़ाव पर नहीं पहुंचा है। लेकिन उससे पहले ही कंगना और संजय राउत का विवाद, अर्नब गोस्वामी के खिलाफ विशेष प्रस्ताव, और अब बॉलीवुड में तेजी से पाँव फैलाता हुआ ड्रग्स! यह सभी बातें यह समझाने के लिए काफी है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद, किस तरह से धीरे-धीरे कई राज खुल रहे हैं। ड्रग्स का प्रयोग करने में भारतीय अभिनेत्री और रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया है। दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने पर दीपिका पादुकोण लगातार अपने फॉलोअर्स की और सोशल मीडिया के यूजर्स की ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। जितना प्यार लोगों ने उन्हें उनकी फिल्मों के लिए दिया है उससे कहीं अधिक अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

कोई सोशल मीडिया पर उन पर भद्दे भद्दे कमेंट लिख रहा है। तो कोई दीपिका पर तंज कसते हुए कह रहा है माल है क्या? 25 सितंबर यानी शुक्रवार को दीपिका एनसीबी के सामने पेश होंगी, और उनसे पूछताछ की जाएगी। एक पुराने पोस्ट पर यूजर ने लिखा मैम आपकी फेवरेट ड्रेग कौन सी है? दूसरे की उधर नहीं लिखा मेरे पीछे दोहराओ पुड़िया है क्या? एक यूजर ने दीपिका को टॉयलेट करते हुए उन्हीं की फिल्म का डायलॉग लिख दिया एक चुटकी ट्रक की कीमत क्या है दीपिका? एक यूजर ने दीपिका के साथ-साथ रणवीर सिंह पर भी निशाना साधते हुए लिखा रणबीर भी आपके जैसा ही है क्या? कोई लिख रहा है मशहूर मेरे ड्रग्स की कहानी हो गई!

दीपिका और उनकी मैनेजर कस्बा प्रकाश की व्हाट्सएप चैट सामने आने के बाद लगातार दीपिका पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं यह चैट अक्टूबर 2017 की है इस चैट में दीपिका कह रही है कि मुझे वीड नहीं हैश चाहिए। इस पूरे मामले में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, नम्रता, रकुल प्रीत सिंह जैसी बड़ी अभिनेत्रियों का नाम सामने आया है। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है। रकुल प्रीत सिंह को आज के लिए समन मिला था मगर आज उनका कहना है कि उन्हें देर रात समन मिला। रकुल अब कल एनसीबी के सामने पेश होंगी। दीपिका को पूछताछ के लिए 25 सितंबर और श्रद्धा कपूर, सारा अली खान को 26 सितंबर को बुलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here