अमित शाह बोले, ढोंग था राफेल को लेकर संसद में किया गया हंगामा, कांग्रेस मांगे माफी

0
300
Alt Text

फ्रांस की रक्षा कंपनी दसॉ के साथ हुई केंद्र सरकार की राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट ने भी मोहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि केंद्र सरकार का राफेल सौदा हर मायने में देश हित के लिए था। सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला एक तरफ जहां केंद्र सरकार के पक्ष में रहा तो वहीं इससे विपक्ष को करारा झटका भी लगा होगा। राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी पपुनर्विचार याचिका को खारिज करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा।

गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘राफेल मामले में पुनर्विचार याचिका रद्द करने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला उन नेताओं व पार्टियों को उचित जवाब है, जो केंद्र सरकार के खिलाफ बेबुनियाद अभियान चलाते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले ने एक बार फिर मोदी सरकार की साख पर मुहर लगा दी है। मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी है।’

अमित शाह ने आगे लिखा, ‘पूरे देश के सामने अब यह बात साबित हो गई है कि राफेल लड़ाकू विमान डील के नाम पर संसद नहीं चलने देना काफी शर्म की बात है। संसद के इस वक्‍त का लोगों की भलाई के कामों के लिए इस्‍तेमाल हो सकता था, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं होने दिया। अब कांग्रेस और देशहितों से ऊपर राजनीति करने वालों को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here