एक तरफ संसद के दोनों सदनों में विपक्ष भारतीय जनता पार्टी पर ही आरोप लगा रहा है कि उनकी नीतियों के कारण प्रतिदिन किसानों के लिए नई समस्या उत्पन्न हो रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली यह भाजपा सरकार किसानों के लिए बुरे दिन लेकर आई है। वहीं दूसरी और खबरों के मुताबिक और जमीनी हकीकत तो देखी जाए तो ऐसा लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसानों के अच्छे दिन आए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा संचालित योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान के तहत अब तक सभी किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष मिला करते थे। जो अपने आप में इस सरकार का एक अच्छा काम है। वहीं अब इस राशि में इजाफा करते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार नहीं ऐलान किया है कि अब हर साल किसानों को ₹10000 दिए जाएंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को भोपाल की मिंटो हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने घोषणा की कि किसानों को 0% ब्याज दर पर ऋण देने के लिए राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों को 800 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है। किसान क्रेडिट कार्ड एक नए आत्मविश्वास भरने का काम करता है, इससे किसानों को न सिर्फ खेती में सहूलियत मिलती है बल्कि उनकी जरूरतें भी पूरी होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसान समर्थ सशक्त हो और सानंद जीवन व्यतीत करें यही मेरे जीवन का प्रथम उद्देश्य है।
सहकारिता भारत का मूल भाव है। सबके मंगल और कल्याण तथा वसुधैव कुटुम्बक का भाव ही सहकारिता है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 22, 2020
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने हेतु सहकारी बैंकों को 800 करोड़ की राशि का अंतरण कर किसानों को शुभकामनाएं दी।https://t.co/helc2ZhxZ4 pic.twitter.com/NhI6epMdu0
लगातार विपक्ष के द्वारा भाजपा सरकार पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि किसान अधिनियम संशोधन बिल लाकर भारतीय जनता पार्टी देश के किसानों को बर्बाद करना चाहती है। तो वहीं दूसरी ओर लगातार भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेता इस बात को कह रहे हैं किसके द्वारा किसी भी प्रकार से किसानों के लिए कोई मुसीबत नहीं तैयार होगी। शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा, ” मध्यप्रदेश में लहसुन धनिया का उत्पादन बहुत ज्यादा होता है। इसके लिए प्रसंस्करण इकाइयां लगातार प्रदेश में ही मसाले तैयार किए जाने की तैयारी में है! जिससे किसान को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। मंडिया बंद नहीं होंगी ये पहले की तरह चलती रहेंगी। किसान अपनी उपज चाहे खेत से बेचे,प्राइवेट मंडियों में बेंचे, वेयरहाउस से ही भेज दे। किसानों को ज्यादा कीमत मिलेगी वहां पर अपना माल बेचने के लिए स्वतंत्र होगा।” मुख्यमंत्री ने कहा, ” मैं किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कृषि संबंधित जो तीनों विधायक बने हैं वे आप सबके हित में हैं। किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और पहले से ज्यादा किसान सशक्त हो जाएंगे!”
Image Source: Tweeted by @ChouhanShivraj