इस वायरल तस्वीर में अमिताभ बच्चन मिला रहे हैं दाउद इब्राहिम से हाथ? अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर बताई सच्चाई

अमिताभ बच्चन की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बिग बी किसी शख्स के साथ हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर इस वायरल तस्वीर की सच्चाई सबके सामने ला दी है।

0
655

जया बच्चन (Jaya Bachchan) द्वारा संसद में दिए बयान के बाद से ही वह सुर्खियों में चल रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग जया बच्चन समेत पूरी बच्चन फैमिली को ट्रोल कर रहे हैं। इसी बीच एक सोशल मीडिया यूज़र ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें बिग बी किसी व्यक्ति के साथ हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करने वाले शख्स के मुताबिक इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के साथ हाथ मिलाते नज़र आ रहे हैं।

यूज़र ने अमिताभ और जया बच्चन को ट्रोल करते हुए लिखा, “रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, पर मैं आपका गुलाम हूँ… दाऊद इब्राहिम और अमिताभ बच्चन की पुरानी तस्वीर अब रिलीज हो गई है… तभी तो जया बच्चन बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर तिलमिला गई है… अमिताभ बच्चन आपको शर्म आनी चाहिए।” कुछ ही देर में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। असल में यह तस्वीर थोड़ी धुंधली है, जिस कारण अमिताभ बच्चन के साथ खड़े व्यक्ति का चेहरा साफ नज़र नहीं आ रहा है।

यह तस्वीर वायरल होने के बाद अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ट्वीट कर इसकी सच्चाई बताई। अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, “भाईसाहब, यह फ़ोटो मेरे पिताजी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री श्री अशोक शंकरराव चव्हाण की है।” जुनियर बच्चन के इस ट्वीट के बाद यूज़र ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। आपको बता दें यह तस्वीर द टाइम्स ऑफ इंडिया में साल 2010 में प्रकाशित हुई थी। इस तस्वीर में दिखाई दे रहे शख्स काँग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here