उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार गरीब, किसान, पीड़ित और बीमार की मदद के लिए जानी जाती है। एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक ऐसा ही कारनामा किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईआईटी रुड़की शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र आशीष दीक्षित के इलाज के लिए 10 लाख की सहायता की है। आशीष के पिता सरकारी सेवा में है इसीलिए उन्हें किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही थी लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हुई, उन्होंने आशीष कुमार दीक्षित के इलाज का पूरा खर्च उठाने का निर्णय किया और उनके परिवार से संपर्क किया। लखीमपुर खीरी में वन विभाग के कर्मी का प्रतिभाशाली बेटा आईआईटी रुड़की में शोध का छात्र है और वह ब्लड कैंसर से पीड़ित भी है।
आशीष कुमार दीक्षित आईआईटी रुड़की में डिपार्टमेंट ऑफ मैथमेटिक्स में पीएचडी स्कॉलर है। वह पढ़ाई के साथ ही खेल में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। लेकिन इस वक्त अचानक जाँच होने के कारण उन्हें पता चला कि वह ब्लड कैंसर से पीड़ित है। शुरुआत में इलाज का खर्च करीब 10 लाख बताया गया लेकिन अब ब्लड काउंटिंग आदि के कारण खर्च 22 लाख तक बढ़ गया है। उनके परिवार के लोग अब तक 10 लाख खर्च भी कर चुके हैं। लेकिन धीरे-धीरे उनके परिवार की हालत सामान्य ना होने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवार की मदद करने का निर्णय लिया है।
Image Source: Tweeted by @CMOfficeUP