प्ले स्टोर से हटाया गया पेटीएम एप, गूगल ने कहा, “पेटीएम ने तोड़े हमारे नियम”

घरेलू डिजिटल पेमेंट पेटीएम को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है हालांकि पेटीएम ने कहा है कि ऐप को अस्थाई तौर पर प्ले स्टोर से हटाया गया है आपके पैसे पूरी तरह सुरक्षित है।

0
438

कोरोना संक्रमण के बीच भारत में बहुत सारे बदलाव हुए हैं। लगातार चीन से विवाद के चलते कई चाइनीज ऐप्स को भी देश में बैन किया गया है। अब यह खबर आ रही है कि घरेलू डिजिटल पेमेंट पेटीएम को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। पेटीएम ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, “उसका android.app नए डाउनलोड अपडेट के लिए गूगल प्ले स्टोर पर अस्थाई तौर पर उपलब्ध नहीं रहेगा। हम जल्द ही वापसी करेंगे। कंपनी ने कहा कि आपकी राशि पूरी तरह से सुरक्षित है और आप पेटीएम ऐप को सामान्य तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहीं गूगल का कहना है कि प्ले स्टोर फेंटेसी क्रिकेट ऑनलाइन कसीनो ऐप को भारत में इज़ाजत नहीं देता है अगर कोई ऐसा करता है। तो यह पॉलिसी का वायलेशन है और पेटीएम पर इसी के तहत गूगल ने कार्रवाई की है। यह माना जाता है कि पेटीएम देश के बड़े पेमेंट ऐप में से एक हैं। गूगल के पेमेंट प्लेटफार्म गूगल पर से भी पेटीएम का सीधा मुकाबला है। टिकट 30 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष 2019-2020 में पेटीएम का रेवेन्यू बढ़कर 3 हजार 629 करोड़ पर पहुंच गया। पेटीएम में आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए हाल ही में पेटीएम फर्स्ट गेम्स एप लांच किया था। पेटीएम ने अपने गेमिंग के जरिए आईपीएल के दौरान 100 मिलियन से ज्यादा यूजर को जुटाने का लक्ष्य रखा था। कंपनी अगले 6 महीने के दौरान 200 से ज्यादा लाइव इवेंट के आयोजन भी बना रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here