योगी सरकार ने किया ऐलान, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, 6 महीने में मिलेगा नियुक्ति पत्र

रोजगार के लिए सड़कों पर उतरे युवाओं को देखकर अब योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय लिया है कि 3 महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 6 महीने में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

0
773

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मोत्सव पूरे भारत में बड़े जोश के साथ मनाया गया। लेकिन वहीं कुछ विपक्षी पार्टियों ने उनके जन्मदिवस पर बेरोजगारी दिवस भी मनाया और यह भी कहा जा रहा है कि बहुत सारे बेरोजगार युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवस पर रोजगार की मांग भी की। इसे लेकर अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सख्त हो चुकी है और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब अपने अफसरों से सरकारी विभागों में खाली पदों का ब्यौरा मांगा है। 21 सितंबर को सभी भर्ती आयोग की बैठक बुलाई है। यह माना जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश में जल्द ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगले 3 महीने में पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए और 6 महीने के भीतर अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएं। सभी विभागों को रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश भी योगी आदित्यनाथ की ओर से अपने अफसरों को दिए गए हैं, सीएम योगी ने यह भी कहा है कि जिस प्रकार यूपी लोक सेवा आयोग एवं अन्य सरकारी भर्ती हुई हैं ठीक उसी प्रकार से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से अन्य भर्तियां भी की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here