कुछ यूँ मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, प्रशंसकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

0
491

कल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था। कल ही के दिन को मोदी के प्रशंसको ने बहुत ही खास तरीके से मनाया। कहीं रक्तदान किया गया तो किया प्लाज्मा डोनेट किया गया। किसी प्रदेश में कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास हुआ तो किसी प्रदेश में दिव्यांगों को सहायता वाहन प्रदान किये गए। प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक मानते हैं कि मोदी जैसा नेता आसानी से नहीं मिलता। वे प्रधानमंत्री मोदी के निर्णयो से प्रसन्न दिखाई देते हैं।

उत्तर प्रदेश में दिव्यांग जनों को दिए गए उपकरण

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर और स्मार्टफोन के साथ अन्य उपकरणों का वितरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि देश में 6 वर्ष पहले जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी तब माहौल बेहद खराब था!.. देश में अराजकता अव्यवस्था, अविश्वास और असुरक्षा का वातावरण था। इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बेहद कुशल कार्य क्षमता के साथ देश के विकास को पटरी पर ला दिया। अब देश के लोगों को नए विश्वास के साथ ही गौरव की अनुभूति होती है। उन्होंने देश को बेहद ही सुदृढ़ व्यवस्था दी है।

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर परिषद में सुबह 11:00 बजे से 110 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, स्मार्टफोन, हियरिंग एड और एमआर किट जैसे उपकरणों का वितरण किया। इसी भी जरूरतमंदों को 40 प्राइस 1 इंच ए व्हीलचेयर विच स्माटफोन 25 हियरिंग एड और 10 एम आर किट वितरित की।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चढ़ाया 70 किलो का लड्डू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अजब दीवानेपन का एहसास कराया। तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के 70 वें जन्मदिन पर 70 किलोग्राम का लड्डू चढ़ाया।

प्रधानमंत्री मोदी को मिला शुभकामना संदेश

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर विदेशों के प्रमुख नेताओं के साथ-साथ भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति गृह मंत्री, रक्षा मंत्री समेत असम के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की!

भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा “प्रधानमंत्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है। मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें।”

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए उनके नेतृत्व की तारीफ की। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, “राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीतियों से वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here