रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर की याचिका, कोर्ट ने मीडिया को जारी किए निर्देश

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने अपने खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए केंद्र और प्रसार भारती को इस संदर्भ में संज्ञान लेने के लिए कहा है।

0
517

एनसीबी पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े 25 नामों का खुलासा किया है, जिनके ऊपर उन्होंने ड्रग्स लेने के आरोप लगाए हैं। इस सूची में सबसे ज्यादा चर्चा सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह की हो रही है। मीडिया भी लगातार सारा और रकुल प्रीत सिंह को लेकर खबरें चला रही है। इन खबरों से परेशान होकर अब अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

रकुल प्रीत सिंह के वकील ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए अभिनेत्री के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल के खिलाफ रोक लगाने की मांग की है। रकुल का कहना है कि हाल ही में शूटिंग के दौरान उन्हें खबर मिली थी कि रिया ने पूछताछ के दौरान उनका नाम लिया है। इसके बाद से मीडिया में लगातार इस तरह की खबरें दिखाई जा रही हैं, जिससे उनकी छवि को नुकसान हो रहा है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने रकुल से पूछा कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इसकी शिकायत क्यों नहीं की? इसके अलावा कोर्ट ने केंद्र, प्रसार भारती और प्रेस परिषद से इस बारे में संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द फैसला लेने के लिए कहा है। साथ ही कोर्ट ने मामले की अगली तारीख 15 अक्टूबर तक रकुल के खिलाफ मीडिया में चल रही खबरों के प्रति थोड़ा संयम बरतने का भी निर्देश दिया है।

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here