सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से ही दिवंगत अभिनेता के परिवार वाले और फैंस रिया चक्रवर्ती को उनकी मौत का गुनहगार मान रहे हैं। कुछ मीडिया चैनल्स भी लगातार रिया चक्रवर्ती के खिलाफ खबरें चला रहे हैं और आरोप सिद्ध होने से पहले ही उन्हें दोषी बता रहे हैं। इसी को लेकर बॉलीवुड की कुछ हस्तियां अब लगातार रिया के समर्थन में आगे आ रही हैं। रिया चक्रवर्ती के खिलाफ चल रहे मीडिया ट्रायल को लेकर फिल्म इंडस्ट्री की कुछ हस्तियों ने एक ऑपन लेटर लिखा है।
इस खुले पत्र में कहा गया है कि खबरों की ओर ध्यान दें, महिला की तरफ नहीं। अभिनेत्री सोनम कपूर और निर्देशक अनुराग कश्यप सहित 2500 लोगों और 60 से अधिक संस्थाओं ने इस पत्र पर हस्ताक्षर किए है। हस्ताक्षर करने वाले अन्य सितारों में मीरा नायर, ज़ोया अख्तर, फ्रीडा पिंटो, गौरी शिंदे, रुचि नारायण, रसिका दुग्गल, दिया मिर्जा और मिनी माथुर के नाम शामिल है।
यह ऑपन लेटर फेमिनिस्ट वॉयस नाम के प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित किया गया है। इसमें कहा गया है कि सलमान खान और संजय दत्त के केस के दौरान मीडिया का दयालू और नरम स्वभाव का था, लेकिन रिया के केस में पत्रकारिता ने अपनी पेशेवर नैतिकता को त्याग दिया है। मीडिया एक महिला की गरिमा और मर्यादा बनाए रखने के बजाय हर वक्त कैमरा लेकर उनपर हावी हो रही है। जीडीपी और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर लिखने की बजाय मीडिया बस रिया को फँसाने की ओर ध्यान दे रही है।