पीओके का फुलफॉर्म ना बताने के कारण ट्रोल हुई बिगबॉस की यह एक्स-कंटेस्टेंट, हरामखोर शब्द का भी बताया गलत मतलब

एक डिबेट शो के दौरान अर्शी खान से बीजेपी प्रवक्त संबित पात्रा ने पीओके का फुलफॉर्म पूछ लिया। अर्शी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई, जिसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

0
948

मशहूर मॉडल, टीवी एक्ट्रेस और बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान (Arshi Khan) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। उन्हें पीओके का फुलफॉर्म (POK Full form) नहीं पता होने के कारण ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। असल में अर्शी खान एक मुद्दे को लेकर आजतक पर डिबेट शो में बतौर पेनलिस्ट शामिल हुई। इस डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता संबित मात्रा (Sambit Patra) भी मौजूद थे। कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही गर्मा-गर्मी को लेकर पात्रा और अर्शी खान आपस में भिड़ गए।

बहस के दौरान अर्शी खान बार-बार पाकिस्तान और पीओके का नाम ले रही थी। इसपर संबित पात्रा ने पूछ लिया कि आप पाकिस्तान और पीओके के बारे में क्या जानती हैं और क्या आप पीओके की फुलफॉर्म भी जानती हैं? संबित पात्रा ने कई बार अर्शी खान से यही सवाल पूछा और इसके बाद शो की होस्ट अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) ने भी अर्शी से पीओके की फुलफॉर्म बताने के लिए कहा।

लेकिन अर्शी खान ने पीओके की फुलफॉर्म बताने से साफ तौर पर इनकार कर दिया और कहा कि वह पाकिस्तान के बारे में जानती हैं और उन्हें अपनी जीके बताने की जरूरत नहीं है। इसके बाद संबित पात्रा ने अर्शी को कहा कि वह गूगल पर पीओके की फुलफॉर्म और उसके बारे में जानकारी लें। संबित पात्रा ने आगे कहा कि पीओके का मतलब होता है – पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) और इसे आप पाकिस्तान नहीं कह सकती।

इसके बाद संबित पात्रा ने चुटकी लेते हुए अर्शी खान से हरामखोर शब्द का मतलब पूछ लिया। अर्शी ने कहा कि हराम एक ऊर्दू शब्द है, जिसका मतलब होता है निकम्मा और आलसी। संबित पात्रा ने जवाब में कहा कि यदि आप सुबह देर से सोकर उठती है तो क्या उन्हें आलसी की जगह इस शब्द से बुलाया जा सकता है। इसके बाद पात्रा ने कहा कि आपके हिसाब से कुत्ते का मतलब पेंग्विन होना चाहिए। सोशल मीडिया पर यह डिबेट वायरल हो रही है और यूज़र्स अर्शी खान को जमकर ट्रोल कर रहे है।

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here