जेएनयू में भड़काऊ भाषण देने, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और दिल्ली दंगे भड़काने के आरोप में रविवार देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उमर खालिद को गिरफ्तार किया है। सोमवार को उमर खालिद को कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर #StandwithUmarKhalid ट्रेंड करने लगा। उमर खालिद की गिरफ्तारी पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।
SHAME..if we don’t raise our VOICE against this WITCH-HUNT now.. we should be ASHAMED ..#StandWithUmarKhalid #FreeUmarKhalid #justasking pic.twitter.com/5QwSLlivb1
— Prakash Raj (@prakashraaj) September 14, 2020
अभिनेता प्रकाश राज ने उमर खालिद का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, “अगर हमने इसके प्रति अपनी आवाज़ नहीं उठाई तो हमें शर्मिंदा होने की जरूरत है… #StandWithUmarKhalid #FreeUmarKhalid #justasking.”
#StandWithUmarKhalid #FreeUmarKhalid
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 13, 2020
इसके अलावा स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट कर उमर खालिद की गिरफ्तारी का विरोध किया है। स्वरा के ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाने लगा और उनका नाम ट्वीटर पर टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में दिखाई देने लगा। ट्वीटर पर अपना नाम ट्रेंड करते देख स्वरा भास्कर ने लिखा, “मेरा नाम आज फिर ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है… Awww! ये लोग मुझसे कभी दूर नहीं रह सकते।”
RW Twitter trending my name again today!!! Awwww!!! These guys really can’t seem to get over me!?! 😍😍😍 #KyaYahiPyaarHai #swarabhaskar #SwaraBhasker pic.twitter.com/cZYMRfT7Jg
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 14, 2020
जी हाँ, इस देश में अब #Minority होना गुनाह है!! सही होना उससे भी बड़ा अपराध!! और संविधान या अहिंसा की बात करने पे तो सूली पे भी चढ़ाए जा सकते हैं!
कल आपके घर से भी, कोई भी उठा लिया जाएगा, और आप ऐसे ही मुँह ताकते रह जाएँगे!!
ताक़त का नंगा नाच है ये! #IStandWithUmarKhalid— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) September 13, 2020
इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता जीशान अयूब ने भी उमर खालिद की गिरफ्तारी के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। अयूब ने लिखा, “जी हाँ, इस देश में अब अल्पसंख्यक होना गुनाह है… सही होना उससे भी बड़ा अपराध… और संविधान या अहिंसा की बात करने पे तो सूली पे भी चढ़ाए जा सकते हैं। कल आपके घर से भी, कोई भी उठा लिया जाएगा, और आप ऐसे ही मुँह ताकते रह जाएँगे… ताक़त का नंगा नाच है ये… #IStandWithUmarKhalid” जीशान के इस ट्वीट के बाद एक यूज़र ने कहा कि आप इस देश में 172 मिलियन है और देश का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है। अगर वह बेकसूर है तो छूट जाएगा।
Sir 172 million ho aur second-largest religion ho is desh mai, usne gunha kia toh let law enforcement take it's own course. Koi dhood ka dhul toh h nai. Agar bekasur huwa toh chooth jayega.
— Biswajit (@BiswajitIsName) September 13, 2020