मोदी सरकार से बिहार को मिली फिर नई सौगात, प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल रैली को संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए पारादीप मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के तहत हरसिद्धि पूर्वी चंपारण में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और दुर्गापुर बांका क्षेत्र में इंडियन ऑयल के नवनिर्मित भांग का एलपीजी व्हाट लिंग प्लांट का उद्घाटन किया।

0
591

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब एनडीए गठबंधन पूरी तरह से तैयार हो गया है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की कवायद तेज हो गई है। इसी श्रृंखला में बिहार के वोटर्स को रिझाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की लगभग 30 से ज्यादा रैलियां इस पूरे विधानसभा चुनाव में होनी है। जिसका प्रारंभ पिछले दिन हो चुका है।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पारादीप मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के तहत हरसिद्धि पूर्वी चंपारण में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड और दुर्गापुर बांका क्षेत्र में इंडियन ऑयल के नवनिर्मित भांग का एलपीजी व्हाट लिंग प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने पारादीप हल्दिया दुर्गापुर पाइप लाइन के दुर्गापुर बांका का फंड के 634 करोड़ की लागत से 193 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर उन्हें संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी कोशिश है कि बिहार विकास की नई उड़ान भरें। उन्होंने दोहराया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का चेहरा हैं।

यह माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने तक प्रधानमंत्री मोदी बिहार में 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत करने में लगे हैं। इस दौरान वे अलग-अलग कार्यक्रमों में लोगों से संवाद भी कर रहे हैं। रविवार का कार्यक्रम भी इसकी कड़ी रहा है। इससे पहले मध्य प्रदेश में लगभग 1.34 लाख लोगों को मकान भी दिए गए हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले भी प्रधानमंत्री मोदी 15, 18, 21 और 23 सितंबर को उद्घाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा, “जब मैं कहता हूं बिहार देश की प्रतिभा का पावर हाउस है, ऊर्जा का केंद्र है!.. तो इसमें कोई बड़ी अतिशयोक्ति नहीं है !. आंखों में बड़े-बड़े सपने लिए देश के कुछ कर गुजरने के लिए सब कुछ अलग करने में जुटे हैं !..देश और दुनिया के किसी भी कोने में चले जाइए बिहार की प्रतिमा चमत्कार जरूर दिखाई देगा।”

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here