दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली दंगों की जांच कर रही है और पता कर रही है इतना भीषण दंगा दिल्ली में हुआ कैसे? जैसे-जैसे दिल्ली पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है ठीक उसी प्रकार बहुत सारे नाम भी इस पूरे मामले में खुलते हुए आ रहे हैं। अभी 2 दिन पहले पांच प्रमुख नेताओं के नाम इस दंगों को रचने में आए थे, तो वहीं अब उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे केस के मुख्य आरोपी उमर खालिद को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। उमर खालिद जेएनयू का पूर्व छात्र है। उस पर दंगा रचने और लोगों को भड़काने का आरोप लगाया गया है। उमर खालिद पर पहले से देशद्रोह का केस भी स्पेशल सेल के सूत्रों के अनुसार रविवार को सेल ने उमर खालिद को पूछताछ के लिए लोधी कॉलोनी स्थित दफ्तर बुलाया था। जहां करीब 11 घंटे कड़ी पूछताछ के बाद सेल ने उमर को गैरकानूनी गतिविधियों रोकथाम अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
उमर खालिद ने राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर के लोगों को जनवरी से ही देश के खिलाफ लोगों को भड़काने का काम शुरू कर दिया था। उमर खालिद ने कई राज्यों में जाकर छात्रों को भड़काने की भी कोशिश की थी। दिल्ली में दंगा शुरू होने से कुछ दिन पहले इसने जाकिर नगर में गोपनीय मीटिंग की थी। इस मीटिंग में ताहिर हुसैन, इंडिया अगेंस्ट हेड के संयोजक खालिद सैफी राजनीति पब्लिक स्कूल के मालिक फैजल फारूक आदि शामिल थे। इसमें ताहिर को उमर खालिद ने फंडिंग का भरोसा दिलाया था और इसकी अगले दिन ही पीएफआई के जरिए करोड़ों रुपए की फंडिंग की गई।