आयुष्मान खुराना को आज के जमाने का कलाकार कहा जाता है। अपनी हर फिल्म में वह एक नई कहानी और नए किरदार के साथ नज़र आते हैं। आज आयुष्मान अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। खुराना ने साल 2004 में एमटीवी के शो रोडीज़ में हिस्सा लिया था और यह शो जीतकर अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने एंकरिंग में अपनी किस्मत आज़माई और आखिरकार साल 2012 में फिल्म विकी डोनर से बॉलीवुड में कदम रखा।
आयुष्मान खुराना ने पिछले दिनों पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि करियर की शुरूआत में उन्हें भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि वह एक फिल्म के लिए ऑडिशन देने गए थे। ऑडिशन के दौरान कास्टिंग काउच ने कहा था कि मैं उन्हें अपना टूल (प्राइवेट पार्ट) दिखाऊं। इसके बाद आयुष्मान ने बताया कि उन्हें यह बात सुनकर हंसी आ गई और उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा कि वह स्ट्रेट है और उन्हें यह शर्त मंजूर नहीं है।
इस घटना के बाद आयुष्मान ने वह फिल्म करने से इंकार कर दिया था। इसके अलावा भी आयुष्मान को अपना करियर बनाने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा है, क्योंकि बॉलीवुड में उनका भी कोई गॉड फादर नहीं है। पहली फिल्म विकी डोनर के हिट होने के बाद आयुष्मान की अगली तीन फिल्में फ्लॉप रही थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपना सफर जारी रखा। आज उन्हें ड्रीम गर्ल, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन आर्टिकल 15 और बधाई हो जैसी कई हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। हाल ही में आयुष्मान को युनिसेफ इंडिया ने सेलिब्रिटी एडवोकेट के पद पर भी नियुक्त किया है।
Image Source: Tweeted by @ayushmannk