मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व सेना अधिकारी मदन शर्मा के साथ की गयी मारपीट की कड़ी निंदा करते हुए सेना के अन्य रिटायर्ड अधिकारियों ने इस घटना का विरोध किया है। करीब 600 पूर्व सेना अधिकारियों ने एक स्टेटमेंट जारी कर अपना विरोध जताया हैं और कहा है कि वह मदन शर्मा के साथ हुई मारपीट की निंदा करते हैं।
सेना के पूर्व अधिकारियों की ओर से जारी किये गए स्टेटमेंट में कहा गया कि ‘हम सशस्त्र बलों के रिटायर्ड अधिकारी नेवी के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। मुंबई में रिटायर्ड सशस्त्र बलों के अधिकारियों के साथ गुंडागर्दी हो, ये पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हम इस बात की भी निंदा करते हैं कि क्रिमिनल्स का राजनीतिक जुड़ाव होने के चलते और संगठित षडयंत्र के तहत इस मामले में इंसाफ से इंकार किया गया।’
पूर्व नेवी अधिकारी पर हुए हमले का विरोध करने वालों में रिटायर्ड एयर चीफ मार्शल प्रदीप नाइक समेत तीन रिटायर्ड वाइस एडमिरल रैंक के अधिकारी हैं। इसके अलावा 5 एयर मार्शल, 31 लेफ्टिनेंट जनरल, 44 मेजर जनरल, जिनमें रियर एडमिरल और एयर वाइस मार्शल भी शामिल और 40 कोमोडोर स्तर के पूर्व अधिकारी हैं जिन्होंने मदन शर्मा पर हुए हमले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
Image Source: Tweeted by @ANI