कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ दिनों से सेंट्रल क्राइम ब्राँच (सीसीबी) ड्रग्स पैडलर्स का भंडाफोड़ करने की कोशिश कर रही है। ड्रग्स पैडलिंग के आरोप में सीसीबी ने हाल ही में कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सभी 6 व्यक्तियों को 14 सितंबर तक कस्टडी में भेज दिया है।
इसी बीच खबर है कि सीसीबी ने ड्रग्स की जाँच के लिए रागिनी द्विवेदी का युरिन सैंपल टेस्ट किया था। इस टेस्ट के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति ने पिछले कुछ दिनों के दौरान कौन कौन-सी ड्रग्स ली हैं। लेकिन अभिनेत्री ने अपने युरिन सैंपल में पानी मिक्स कर सीसीबी को धोखा देने की कोशिश की है। आपको बता दें कि युरिन सैंपल में पानी मिक्स करने से टेस्ट के आकड़े सही नहीं आ पाते हैं। इसके अलावा रागिनी ने सबूत मिटाने के लिए अपने फोन की सभी चैट्स और मेसेज भी डिलीट कर दिए हैं।
सीसीबी की टीम ने जब रागिनी के युरिन सैंपल की जाँच की तो अभिनेत्री द्वारा की गई चालाकी पकड़ ली। इसके बाद क्राइम ब्राँच ने रागिनी के इस व्यवहार को शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसके बाद अभिनेत्री के युरिन सैंपल को एक बार फिर टेस्ट के लिए भेजा गया है, साथ ही सीसीबी ने इस बार यह भी ध्यान रखा है कि कहीं अभिनेत्री दोबारा ऐसी चालाकी करने की कोशिश ना करे। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का यह केस सैंडलवुड ड्रग्स स्कैंडल के नाम से सुर्खियां बटौर रहा है।
Image Source: Tweeted by @raginidwivedi24