मोदी सरकार ने 1.75 लाख लोगों का कराया गृहप्रवेश, बोले, “पहले लोग सरकार के पीछे भागते थे अब सरकार लोगों के पीछे भाग रही है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बने 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया।

0
542

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और कई राज्य सरकार ही दावा करती है कि मोदी सरकार भारत के नागरिकों के प्रति समर्पित है और उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ है। हालांकि इसका उदाहरण भी धीरे-धीरे देखा जा रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश में गिर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.75 लाख घरों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से संवाद भी किया और सभी लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रत्येक मकान को बनने के लिए लगभग 125 दिन लगते हैं। लेकिन संक्रमण के समय में इन मकानों को 45 से 60 दिनों के भीतर तैयार कर दिया गया। आपदा को अवसर में बदलने का इससे बड़ा उदाहरण नहीं देखा जा सकता। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संक्रमण की आपदा के दौरान देशभर में करीब 18 लाख घरों का काम पूरा किया गया। ”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “गरीब परिश्रम के बाद जब रात में थका हुआ घर पहुंचे तो चैन की नींद सोए और अगले दिन फिर तरोताजा होकर काम निकल पड़े। गरीबी को पराजित करना है, गरीबी से बाहर निकलना है तो गरीबी से मुक्ति पाने का सबसे बड़ा रास्ता है गरीब को ताकतवर बनाने का। गरीब को अपनी लड़ाई लड़ने की ताकत मिल रही है, उसका परिणाम भी नजर आने लगा है। ”

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here