अभी कंगना और शिवसेना के बीच का विवाद सुलझा भी नहीं है। इससे पहले ही शिवसैनिकों ने एक और ऐसा काम कर दिया जिसकी सफाई देने के लिए अब पार्टी नए बहाने बनाने लगेगी। यह बताया जा रहा है कि मुंबई के समता नगर पुलिस थाने में नौसेना के पूर्व अधिकारी की पिटाई करने के आरोप में कमलेश कदम और उसके 8, 10 साथियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है। बीजेपी विधायक अतुल भटखलकर ने यह बताया कि इसका कारण सिर्फ शिवसेना है। उन्होंने कहा, ” अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय की तोड़फोड़ करके अपनी मर्दानगी दिखाने वाले सत्ताधारी शिवसेना के बाशिंदो ने अब सत्ता के मद में एक बुजुर्ग भूत पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा को मारपीट करते हुए, उनकी आंख को जबरदस्त चोट पहुंचाई है। मुख्यमंत्री घर बैठे तानाशाही चला रहे हैं।”
#Exclusive | Attacked veteran speaks to TIMES NOW and confirms the ‘assault’ by @ShivSena workers.
‘I just shared a cartoon in WhatsApp. At first, police came to arrest me’, says the attacked veteran. | #SenaAttacksVeteran pic.twitter.com/YUCP8zu9pe
— TIMES NOW (@TimesNow) September 11, 2020
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। बुजुर्ग को काफी चोट आई है। उनकी आंख को देखकर यह कहा जा सकता है कि उनको काफी चोट लगी है। उनकी बेटी ने बताया, ” मेरे डैड ने एक मैसेज को व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड किया था। इसके बाद उनके पास लगातार फोन आने लगे। उन्हें फोन कर बाहर बुलाया गया और उनके साथ मारपीट की गई। मारपीट करने वालों ने यह भी पूछा कि क्या तुम बीजेपी वाले हो? ” इस सब को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस समय महाराष्ट्र में संविधान का नहीं बल्कि शिवसेना का शासन है। और सत्ता के अहंकार में आकर शिवसेना और शिवसेना के कार्यकर्ता जिस प्रकार का दुर्व्यवहार वहां की जनता के साथ कर रहे हैं। निश्चित रूप से यह स्वीकार्य नहीं है।