बिहार के नाम होगी ये नई सौगात, 15 को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार की जलापूर्ति और सीवर से जुड़ी हुई अरबों रुपए की 8 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं का सीधा संबंध केंद्र की नमामि गंगे योजना से होगा।

0
395
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सत्ता दल नई-नई घोषणाएं कर रहा है और अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय हो गए हैं। इसी कारणवश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार की जलापूर्ति और सीवर से जुड़ी हुई अरबों रुपए की करीब 8 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना केंद्र की नमामि गंगे योजना से जुड़ी होंगी। इसमें पटना के बेउर और कर्मलीचक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा सीवान, छपरा, मुंगेर, जमालपुर, मुजफ्फरपुर से जुड़ी कई योजनाएं शामिल होंगी।

राज्य में विभिन्न विभागों से जुड़ी केंद्रीय परियोजनाओं के कार्य का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से कराए जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी क्रम में नगरीय विकास से जुड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से 15 सितंबर की तिथि को तय किया गया है।15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से इन योजनाओं का उद्घाटन होगा। केंद्रीय योजनाओं से होते हुए कुल 6 कार्य और दो शिलान्यास कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी करने वाले हैं। नमामि गंगे के तहत जिन परियोजनाओं का शुभारंभ होना है उनमें 6 का उद्घाटन होना है। इनमें पटना के बेउर और कर्मलीचक का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, नगर परिषद सिवान की जलापूर्ति योजना बक्सर निगम परिषद की जलापूर्ति योजना, छपरा और मुंगेर नगर निगम की आपूर्ति योजना शामिल है।

Image Source: Tweeted by @BJP4India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here