NSD के नए चेयरमैन बने परेश रावल, इस उपलब्धि पर जाहिर की अपनी खुशी

ऐक्टर परेश रावल को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा NSD का नया चेयरमैन बनाया गया। इस बात की जानकारी NSD ने अपने ऑफिशियल सोशल नेटवर्किंग साइट पर साझा की है।

0
940

बॉलीवुड के अभिनेता और बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल को NSD का नया चेयरमैन घोषित किया गया है। इस बात की घोषणा एनएसडी की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा आज दोपहर को की गई है। नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) ने घोषणा करते वक्त कहा कि हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि राष्ट्रपति ने प्रसिद्ध अभिनेता और पद्म श्री परेश रावल को NSD का चेयरमैन नियुक्त किया है। एनएसडी परिवार उनका स्वागत करता है, उनके मार्गदर्शन में एनएसडी नई ऊंचाइयों को छूएगा।

हम आपको बता दें कि एनएसडी(NSD) का यह पद काफी वक्त से खाली था, जिस पर अब 65 वर्षीय वेटरन ऐक्टर परेश रावल बैठने वाले हैं और अब NSD के कार्यभार को संभालेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब इस बारे में परेश रावल से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन मैं इस क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूं तो मैं इसे अच्छे से जानता हूं। इसके साथ ही परेश रावल ने यह भी कहा कि मुझे काफी विश्वास से यह जिम्मेदारी सौपी गई है लेकिन उम्मीद करता हूं कि, मैं इस जिम्मेदारी को अच्छे से उठा सँकू।

ऐक्टर परेश रावल काफी वक्त से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं, उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए कौन नहीं जानता है, खासकर उनकी फिल्म हेरा फेरी की फ्रेंचाइजी तो उन्हीं की वजह से काफी ज्यादा लोकप्रिय है, उनके बाबू भैया के कैरेक्टर को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार परेश रावल को पद्मश्री जैसे पुरस्कार से काफी पहले ही सम्मानित कर चुकी है। परेश रावल अपने कॉमेडी टाइमिंग के लिए काफी ज्यादा जाने जाते हैं। परेश रावल ने अपने फिल्मी करियर में 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें राम लखन, हेरा फेरी और वेलकम जैसी फिल्में शामिल हैं।

Image Source: Tweeted by @ians_india

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here