आदिवासियों का धर्मपरिवर्तन कर उन्हें ईसाई बनाने के खिलाफ केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 ईसाई संगठनो का विदेशी लाइसेंस FCRA सस्पेंड कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से आदिवासियों का धर्मान्तरण कर उन्हें ईसाई बनाने के बाद गृहमंत्रालय ने ये बड़ा फैसला लिया। इन 13 ईसाई संगठनो के सभी बैंक खातों को भी केंद्रीय गृहमंत्रालय ने फ्रीज कर दिया है।
आदिवासियों के जबरन धर्मान्तरण की बात करें तो झारखण्ड से पिछले दिनों ही खबर आई थी कि कुछ ईसाई संगठन आदिवासियों को प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण कर उन्हें ईसाई बना रहे थे। जिसकी रिपोर्ट इंटेलिजेंस ने गृहमंत्रालय को सौंपी थी। जिसके आधार पर ही गृहमंत्रालय ने ये फैसला लिया।
हालांकि इन 13 ईसाई संगठनों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन एक संगठन को छोड़ कर तय समय सीमा के अंदर किसी भी संगठन की ओर से गृहमंत्रालय को जवाब नहीं दिया। बता दें कि इससे पहले 4 ईसाई संगठनो के खिलाफ भी कार्यवाही की जा चुकी है।
वहीं अगर विदेशी योगदान विनियम FCRA की बात करें तो किसी भी संस्था और संगठन को विदेशी फंडिंग के लिए पहले गृहमंत्रालय की अनुमति की जरुरत होती है। इस अधिनियम के तहत अनुसार प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराना गैर-कानूनी है।