लॉकडाउन के दौरान कई बड़े स्टार्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू किया है। पिछले साल खबर आई थी कि बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार भी जल्द ही ‘द एंड’ (The END) नाम की एक सीरीज़ के जरिए डिजिटल डेब्यू कर सकते हैं। यह सीरीज़ अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर 2020 में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस सीरीज़ की शूटिंग नहीं हो पाई।
अक्षय कुमार की यह वेब सीरीज़ स्टंट बेस्ड वेब सीरीज़ होगी। इस सीरीज़ में अक्षय खतरनाक स्टंट करते नज़र आएंगे। खबरों के मुताबिक इस सीरीज़ के लिए अक्षय कुमार 90 करोड़ रुपए की मोटी फीस वसूल करेंगे। इस सीरीज़ में कुल तीन सीजन होंगे और इसके पहले सीजन में आठ एपिसोड दिखाए जाएंगे। फिलहाल अक्षय अपनी फैमिली के साथ स्कॉटलैंड में हैं, जहाँ वे अपनी अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग कर रहे हैं।
अक्षय के फैंस उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ की रिलीज़ का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि फ़िल्ममेकर्स 9 सितंबर को अक्षय कुमार के जन्मदिन पर इस फिल्म को रिलीज़ कर सकते हैं। लेकिन अभी तक इस बारे में कई घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा अक्षय कुमार अपने नए गेम FAU-G को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। चाइनीज़ गेम पबजी के बैन होने के बाद अक्षय ने आत्मनिर्भर भारत मुहिम के तहत बने इस नए गेम (FAU-G) का एलान किया था।
Image Attribution: Shakti singh dj / CC BY-SA