शिवसेना के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह कहा था कि मुंबई पुलिस अब कंगना रनौत और ड्रग्स कनेक्शन की जांच करेगी। उसके बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्विटर के जरिए शिवसेना को इस मामले पर अपना जवाब दिया है। कंगना ने शिवसेना को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘’मैं मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस उपकार से बहुत खुश हूं। कृपया मेरा टेस्ट कीजिए। मेरे कॉल रिकॉर्ड की जांच कीजिए। अगर आपको ड्रग पेडलर से मेरा कोई लिंक मिलता है तो मैं अपनी गलती स्वीकार करूंगी और मुंबई हमेशा के लिए छोड़ दूंगी। आपसे मिलने का इंतजार है।’’
I am more than happy to oblige @MumbaiPolice @AnilDeshmukhNCP please do my drug tests investigate my call records if you find any links to drug peddlers ever I will accept my mistake and leave Mumbai forever, looking forward to meet you 🙂 https://t.co/gs3DwcIOvP
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 8, 2020
आज शिवसेना के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता सुनील प्रभु और प्रताप सरनाईक ने अध्ययन सुमन के पुराने इंटरव्यू की कॉपी महाराष्ट्र सरकार को सौंपी है। इसी के आधार पर इस मामले की जांच होगी। आपको बता दें अध्ययन सुमन कुछ साल पहले कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप में थे। कंगना से ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने आरोप लगाया था कि कंगना खुद भी ड्रग लेती थी और उन्हें भी ड्रग्स लेने के लिए कहती थीं। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह का एफ आई आर(FIR) दर्ज कराने की मांग कर रही हैं क्योंकि कंगना रनौत ने अपने पहले के कुछ ट्वीट में मुंबई कि तुलना पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (POK) से कर दी थी।
Sanjay Raut Shiv Sena leader has given me an open threat and asked me not to come back to Mumbai, after Aazadi graffitis in Mumbai streets and now open threats, why Mumbai is feeling like Pakistan occupied Kashmir? https://t.co/5V1VQLSxh1
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 3, 2020
हम आपको बता दें कि कंगना अभी मुंबई नही आई हैं लेकिन उनके आने से पहले ही उनके ऑफिस पर बीएमसी (BMC) ने काफी तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद कंगना को केंद्र सरकार कि तरफ से Y+श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है, जिसपर शिव सेना सवाल उठा चुकी है। इसके साथ ही शिव सेना ने एक महत्वपूर्ण एलान यह भी किया कि अब उनके पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत होंगे और वो ही शिव सेना के तरफ से इस मामले को संभालेंगे।
Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY