राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना मृतक के शव का स्वयं अंतिम संस्कार कर सकेंगे परिजन

राजस्थान सरकार ने कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार पर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। यह माना जा रहा है क्या प्रोटोकॉल के अनुसार पैक करके शव को परिवार को सौंपा जाएगा।

0
262

अभी तक पूरे देश में कोरोना के कारण अपनी जान गवाने वाले लोगों के शवो का हॉस्पिटल के द्वारा ही स्वयं अंतिम संस्कार कर दिया जाता था। लेकिन अभी माना जा रहा है कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार कोविड संक्रमित व्यक्ति की मौत होने पर उसके शव को उसके परिवार को सौंपा जा सकता है। सभी कलेक्टरों, निकायों व अस्पतालों को यह निर्देश दिए गए हैं कि किसी कोरोना मरीज की मौत पर उसकी बॉडी प्रोटोकॉल के अनुसार पैक कर के परिजनों को सौंपी जा सकेगी। परिजन अपने पैतृक श्मशान और कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर सकेंगे।

राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है क्योंकि रिसर्च में पता चला है कि कोरोना संक्रमित मरीज की पैक बॉडी से अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना नहीं फैला है। परिजन पैतृक श्मशान स्थल पर बॉडी ले जा सकेंगे पर जिला प्रशासन को इसकी सूचना देनी होगा ।

यह बताया जा रहा है कि परिजन बॉडी को अस्पताल से घर नहीं ले जा सकेंगे। परिजनों को बॉडी सीधे शमशान या कब्रिस्तान लेकर जानी होगी। बॉडी को खोलने तथा स्नान कराने पर पाबंदी होगी। सामाजिक दूरी के साथ अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे। इसके अलावा यह भी माना जा रहा है कि बॉडी को खोल कर चूमने अथवा हाथ लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालाँकि बॉडी पर पवित्र जल को छिड़कने की इजाजत अवश्य दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here