उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था आज तक किसी से छिपी नहीं है। एक समय था जब यूपी को अपराधों और गैंग वॉर्स के नाम से जाना था। लेकिन योगी सरकार के बाद प्रदेश की छवि पूरी तरह से बदल गयी है। यही कारण है कि अब राज्य छोड़ कर गए परिवार फिर से अपने गांव लौटने लगे हैं।
आज से ठीक 7 साल पहले परिवार के 5 लोगों की हत्या के बाद फौजी प्रवेश राठी का परिवार उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित अपना गॉंव छोड़कर चला गया था। लेकिन कानून व्यवस्था सुधरने के बाद यही परिवार अपने गांव फिर से लौट आया है। फौजी के परिवार की मदद पुलिस प्रसाशन ने की और परिवार को उनके हक की जमीन, घर और संपत्ति वापस लौटा दी।
प्रवेश राठी अभी भी भारतीय सेना में हैं और उनकी पोस्टिंग जयपुर में है। अपने गांव लौटने के बाद प्रवेश राठी ने कहा, ”जब से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की कमान सँभाली है तब से प्रदेश का माहौल बहुत बेहतर हुआ है। प्रदेश की जनता में भी अपराध को लेकर भय कम हुआ है। इस देखकर मुझे लगा कि हालात पहले से बेहतर हैं और मेरी वापसी संभव है।”
बता दें कि कुछ साल पहले प्रवेश राठी के परिवार के माता-पिता समेत 5 लोगों की पुराने विवाद के चलते हत्या कर दी गई थी। उस समय यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे। राठी के परिवार के लोगों की हत्या तब हुई जब उन्हें सुरक्षा भी मिली हुई थी।