योगी सरकार ने कोरोना को हराने के लिए उठाया बड़ा कदम, 300 बेड के कोरोना वार्ड का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग संस्थान में तैयार किए गए तीन सौ बेड के कोविड अस्पताल का सोमवार सुबह लोकार्पण किया। अब इस पूरे हॉस्पिटल में कोविड मरीजों के लिए कुल 500 बेड हो चुके हैं।

0
368

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार उत्तर प्रदेश को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग संस्थान में तैयार किए गए तीन सौ बेड के कोविड हॉस्पिटल का सोमवार सुबह लोकार्पण किया। इसी के साथ बी एस एल आर थ्री लैब और प्लाज्मा थेरेपी की भी शुरुआत अब इस हॉस्पिटल में कर दी गई है। BRD में कोविड मरीजों के लिए अब कुल 500 बेड हो गए हैं।

इस हॉस्पिटल का निर्माण इसलिए भी किया गया है क्योंकि उत्तर प्रदेश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिले में लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी के बाल रोग संस्थान में 300 बेड वाले कोविड हॉस्पिटल को बनाने के निर्देश दिए थे। 300 बेड के अस्पताल में 200 बेड लेवल 2 और 100 बेड लेवल 3 के लिए होंगे। बेड पर वेंटीलेटर की सुविधा भी की गयी है। यह माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश का पहला मेडिकल कॉलेज है जहां पर बीएसएल – थ्री लैब बनकर तैयार है। लैब में अक्टूबर में कोवास मशीन भी आ गई है। इसके बाद एक हजार सैंपल की जांच 4 घंटे में होने लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here