कंगना रनौत को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय का जताया आभार

संजय राउत और कंगना रनौत के विवाद के बीच में गृह मंत्रालय ने कंगना रनौत को Y श्रेणी की सिक्योरिटी दे दी है। जिसके बाद कंगना ने गृह मंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है।

0
826

पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत और संजय राउत के बीच गंभीर विवाद चल रहा है। संजय राउत ने कंगना के खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया था। जिसके बाद देश भर में कंगना को चाहने वाले फैंस का गुस्सा आसमान पर है। इसी बीच एक और खबर आ रही है कि कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से Y श्रेणी की सिक्योरिटी प्रदान की गई है। इस पर उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी कहा है। अभिनेत्री ने कहा कि शाह चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की बेटी के वचनों का मान रखा।

अभिनेत्री कंगना ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “यह प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त की आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा। मैं अमित शाह जी की आभारी हूं! वह चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते!.. मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा। हमारे स्वाभिमान और हमारे आत्म सम्मान की लाज रखी! जय हिंद!”

दरअसल महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी और कंगना रनौत के बीच काफी बड़ा विवाद चल रहा है। हालांकि महाराष्ट्र में यह पहली बार नहीं है जब किसी दूसरे प्रदेश के व्यक्ति का अपमान किया जा रहा हो। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जब महाराष्ट्र से उत्तर भारतीयों को मारकर भगाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here