उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ धाम में महंत अबैधनाथ की छठी पुण्यतिथि पर लोगों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा स्वच्छता अभियान से लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन हो रहे हैं। खपुर बस्ती में मंडल ने 40 वर्षों से इंसेफेलाइटिस से मासूम बच्चे शिकार हो रहे हैं। जहाँ हर साल इससे 500 -600 मौते होती थीं वही इस बार केवल 6 मौतें हुई हैं। 99 प्रतिशत की कमी केवल स्वच्छता अभियान के कारण आयी है।
उन्होंने कहा ब्रह्मलीन संत महंत अबैधनाथ स्वच्छता के पक्षधर थे। उनका मानना था कि जीवन का पहला अनुशासन स्वच्छता से शुरू होता है। वे स्वयं मंदिर के सभी कोनों का जायजा लेते थे। इस अवसर पर उन्होंने राममंदिर के बारे में कई अहम बाते भी कहीं। उन्होंने कहा 492 वर्षो बाद भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। महंत दिग्विजय नाथ और महंत अबैधनाथ दोनों गुरुवरो ने लोकमंगल के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था। कार्यक्रम में दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, स्वामी राघवाचार्य, सांसद रवि किशन, कमलेश पासवान और शिव प्रताप शुक्ल, विधायक शीतल पांडेय, विपिन सिंह, राकेश सिंह बघेल, महापौर सीताराम जायसवाल, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो.यूपी सिंह समेत कई लोगों ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Image Source: Tweeted by @GorakhnathMndr