हाल ही में भारत सरकार ने पबजी समेत चाइना के 118 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस खबर के आने के बाद से ही भारत में पबजी के दीवाने बेहद मायूस नज़र आ रहे थे और सोशल मीडिया पर इसके प्रति अपनी निराशा भी व्यक्त कर रहे थे। लेकिन पबजी गेम के शौकीन लोगों के लिए अक्षय कुमार एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। अक्षय ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए गेम फौजी (FAU-G) का एलान किया है।
यह नया गेम FAU-G (Fearless and United Guards) नरेंद्र मोदी की मुहिम आत्म-निर्भर भारत योजना के तहत तैयार हो रहा है। इस गेम का निर्माण मोबाइल गेम बनाने वाली कंपनी ncore Games द्वारा किया जाएगा। यह गेम एक मल्टी-प्लेयर एक्शन गेम होगा। इस गेम का पोस्टर भी अक्षय कुमार ने शेयर किया है, जिसमें एक फौजी बंदूक लिए खड़ा नज़र आ रहा है।
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर यह भी बताया कि इस गेम को खेलते समय मनोरंजन के साथ-साथ प्लेयर्स को हमारे देश के सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा गेम की सबसे खास बात ये है कि पूरे गेम से जो भी आमदनी होगी, उसका 20 प्रतिशत हिस्सा ‘भारत के वीर’ नामक ट्रस्ट में डोनेट किया जाएगा। इस खबर के बाद से ही गेमिंग के शौकीन लोग यह गेम खेलने के लिए बेहद उत्सुक नज़र आ रहे हैं।