शहीद वीरपाल सिंह को सलाम करता है देश, योगी सरकार परिवार को देगी 50 लाख रुपए की सहायता राशि

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जम्मू कश्मीर में पेट्रोलिंग करते वक्त शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान शहीद बीरपाल सिंह के परिवार को 50 साल की सहायता राशि प्रदान करेगी।

0
430

भारतीय सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में गिना जाता है क्योंकि यहां पर जब सैनिक अपनी मातृभूमि की रक्षा हेतु सरहद पर खड़ा होता है तो उसका केवल एक लक्ष्य होता है अपनी मातृभूमि की रक्षा करना। उत्तर प्रदेश की भूमि से एक सैनिक जम्मू कश्मीर में पेट्रोलिंग करते वक्त शहीद हो गया जिसका नाम था वीरपाल सिंह। सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि शहीद वीरपाल सिंह जम्मू कश्मीर के सुंदरी बन में तैनात थे और सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए वह अपने साथियों के साथ पाकिस्तान बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी ऊंची पहाड़ी से उनका पैर फिसल गया और वह 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।

यह बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में शहीद जवान को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया और देर रात इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद बीरपाल की शहादत की खबर जैसे ही गांव में पहुँची, वैसे ही गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसर गया। परिवार वालों ने बताया कि शहीद बीरपाल सिंह जनवरी में भी गांव आए थे और बेटी की शादी करने के बाद वापस लौट गए। शहीद बीरपाल सिंह की शहादत को पूरा देश नमन करता है। सन 1995 में बीरपाल बीएसएफ में भर्ती हुए थे। उन के घायल होने की सूचना बुधवार शाम मिली और कुछ समय बाद इनकी शहादत की खबर भी पूरे देश में फैल गई। जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें 50 लाख की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा भी की है।

Image Source: Tweeted by @myogiadityanath

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here