हिंदूवादी विधायक राजा सिंह को फेसबुक ने किया बैन, राजा सिंह ने कहा, मैं अप्रैल 2019 से फेसबुक का इस्तेमाल ही नहीं कर रहा

भाजपा विधायक राजा सिंह को फेसबुक ने हेटस्पीच मामले में बैन कर दिया है। इसपर भाजपा का कहना है कि देश में हेटस्पीच के मानक भारतीय संविधान के अनुसार तय होंगे।

0
507

तेलंगाना से भाजपा विधायक राजा सिंह को फेसबुक ने बैन कर दिया है। यह दावा किया जा रहा है कि अकाउंट को उनकी अभद्र भाषा और घृणा फैलाने के आरोप में बैन किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक का यह भी कहना है कि इस प्लेटफार्म के जरिए हिंसा और नफरत फैलाने की कोशिश रोकने की पॉलिसी नहीं मानने पर यह कार्यवाही की गई है। हालांकि किसी भी जनप्रतिनिधि के खिलाफ संभवत यह पहली कार्रवाई है। फेसबुक का यह भी कहना है कि हमारी पॉलिसी के खिलाफ जाने वाले यूजर की जांच का दायरा काफी बड़ा है। इसलिए हमने विधायक के खिलाफ कार्यवाही की है। राजा को फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम से भी बैन कर दिया गया है। अल्पसंख्यकों के मामले में टिप्पणी करने पर राजा के खिलाफ एक्शन लिया गया है।

वहीं कुछ भाजपा सांसदों ने फेसबुक के अधिकारी संसदीय समिति से कहा कि क्या श्री राम कहना कम्युनल है? प्रधानमंत्री मोदी के बयानों के बारे में फेसबुक ने कितने फैक्ट चेक किये हैं और सोनिया गांधी के बयानों को कितनी बार चेक किया? फेसबुक के अफसरों का कांग्रेस के नेता अहमद पटेल से क्या रिश्ते हैं? क्या फेसबुक ने 2019 के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की?

इस पूरे मामले के बाद विधायक राजा सिंह ने ट्वीट किया और लिखा, “मेरा फेसबुक पेज नहीं है। मुझे मीडिया के जरिए बैन करने की जानकारी मिली है। मैं अप्रैल 2019 से ही फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं।”

Image Source: Tweeted by @TigerRajaSingh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here