हम सभी जानते हैं कि शिक्षकों का जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है। बिना शिक्षा के जीवन अंधकारमय होता है और शिक्षक के आ जाने से उस अंधेरे में एक रोशनी दिखाई देने लगती है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा में कार्यरत कुल 73 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित करेगी। आपको बता दें कि यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया होता है। पूरे प्रदेश में कुल 73 शिक्षकों को इस वर्ष राज्य अध्यापक पुरस्कार दिया जाएगा। हाथरस और कौशांबी से केवल एक-एक आवेदन आने के कारण यहां किसी भी अध्यापक को पुरस्कृत नहीं किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता संभालते ही हर जिले के एक शिक्षक को प्रस्तुत करने का मन बना चुके हैं। इसी क्रम में पिछले वर्ष और 49 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था। उस समय यह पुरस्कार राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20,000 कर दी गई थी। शिक्षकों को इसके अलावा मेडल प्रशस्ति पत्र तथा 2 साल का सेवा विस्तार मिलता है। अलावा उन्हें परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की छूट मिलती है। इसके अलावा कई अन्य जिलों के अध्यापकों को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा। वास्तव में अध्यापकों को पुरस्कार करने का योगी सरकार का यह फैसला बहुत ही सराहनीय है।