BHU में संस्कृत पढ़ाने के लिए मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति पर छात्रों का बवाल

0
252

स्वर्गीय पंडित मदन मोहन मालवीय के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में इस समय बवाल मचा हुआ है। दरअसल, बीएचयू के ‘संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान’ (SVDV) संकाय के साहित्य विभाग में मुस्लिम असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति हुई है। जिसका डिपार्टमेंट के छात्र विरोध कर रहे हैं और इस नियुक्ति को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

इसके अलावा इस नियुक्ति के खिलाफ संबंधित डिपार्टमेंट के रिसर्च स्कॉलर्स और अन्य छात्रों ने वाइस चांसलर के आवास के सामने धरना दिया और नारेबाजी की।

इस नियुक्ति को लेकर मचे बवाल पर बीएचयू प्रशासन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति ‘यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन’ (UGC) के नियम एवं गाइडलाइंस के मुताबिक हुई हैं। इसमें बीएचयू एक्ट के तहत पारदर्शी तरीके से उम्मीदवार की पात्रता तय की गई है। लिहाजा इसमें कोई फेरबदल की गुंजाइश नहीं है।

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने बीएचयू के कुलपति राकेश भटनागर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि “संकाय पर लगी पत्थर की प्लेट में बताया गया है कि यह संस्था सांस्कृतिक, धार्मिक, ऐतिहासिक बहस और सनातन हिंदुओं और उनकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष शाखाओं जैसे आर्य समाज, बौद्ध, जैन, सिख आदि के लिए है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here