SSC और रेलवे प्रतिभागियों को मिला प्रियंका गाँधी का साथ, रिजल्ट में देरी के लिए साधा मोदी सरकार पर निशाना

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि युवाओं की बात सुने सरकार, युवाओं को भाषण नहीं नौकरी चाहिए!

0
381

लगातार NEET और JEE परीक्षा को लेकर सरकार को घिरती हुई नजर आने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब एक बार फिर मोदी सरकार पर आक्रामक हो चुकी हैं। गिरती अर्थव्यवस्था और चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमले बोल रही है। अब कांग्रेस ने विद्यार्थियों को भी दामन थाम लिया है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “एसएससी और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक रखे हैं। किसी का रिजल्ट अटका हुआ है तो किसी की परीक्षा। कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी? सरकार युवाओं को भाषण नहीं नौकरी चाहिए!”

ट्विटर पर लगातार #SSCdeclaerCGLresult नाम से एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसे अब प्रियंका गाँधी का साथ मिल चुका है। इससे पहले प्रियंका ने सुबह डॉ कफील खान की रिहाई पर देश को बधाई दी थी। उन्होंने कहा था, “आज इलाहाबाद हाई कोर्ट ने #drkafeelkhan के ऊपर से रासुका हटाकर उनकी तत्काल रिहाई का आदेश दिया। आशा है कि यूपी सरकार डॉ कफील खान को बिना किसी विद्वेष के अविलंब रिहा करेगी। डॉ कफील खान की रिहाई के प्रयासों में लगे तमाम न्याय पसंद लोगों व उप्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मुबारकबाद!”

Image Attribtution: Wikipedia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here