प्रधानमंत्री समेत सभी दिग्गजों ने किये पूर्व राष्ट्रपति के दर्शन, दोपहर 2 बजे होगा अंतिम संस्कार

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का शव उनके आवास 10 राजाजी मार्ग पर लाया गया। वहां जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा प्रधानमंत्री मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने उनके अंतिम दर्शन किए।

0
317

कल आर्मी हॉस्पिटल में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और 5 दशकों तक राजनीति करने वाले प्रणब मुखर्जी का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारतीय राजनीति के सभी नेताओं ने उनके निवास पर जाकर अंतिम प्रणाम किया। जिसमें भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल थे।

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अंतिम दर्शन किए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताते हुए कहा, ” प्रणब मुखर्जी के निधन से एक युग का अंत हो गया। उनका सार्वजनिक जीवन महान था। उन्होंने एक संत की तरह भारत माता की सेवा की। राष्ट्र को अपना मूल्यवान बेटा खोने का दुख है!”

उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे लोधी रोड श्मशान घाट में होगा। भारत सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने कहा कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में भारत में 31 अगस्त से लेकर छह सितंबर तक राजकीय शोक रहेगा। इस दौरान देश भर में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां ध्वज लगा रहता है

Image Attribution: Vishnu srinath / CC BY-SA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here