सिंगापुर और मुंबई से भी बड़ा है सऊदी अरब का ये एयरपोर्ट, कुल क्षेत्रफल जानकर आप हैरान रह जाएंगे

0
1592

यदि कोई आपसे कहे कि एक एयरपोर्ट किसी पूरे देश या शहर से बड़ा हो सकता है, तो क्या आपको यकीन होगा? आप यकीन करें या न करें, लेकिन यह बात पूरी तरह सच है। किंग फाह्द इंटरनेशनल एयरपोर्ट (King Fahd International Airport) विश्व का सबसे बड़ा एयरपोर्ट (World’s largest Airport) है। यह एयरपोर्ट सऊदी अरब के छठे सबसे बड़े देश दम्माम (Dammam) में स्थित है। इस एयरपोर्ट का कुलक्षेत्र फल 776 sq km है, जिस कारण इसका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

यह एयरपोर्ट सिंगापुर जैसे देश और मुंबई जैसे शहर से भी बड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगापूर देश का कुल क्षेत्रफल 721 sq km है। वहीं बात करें मुंबई शहर की तो इसका कुल क्षेत्रफल 603.4 sq km है। इस लिहाज से देखा जाए तो सऊदी अरब का यह एयरपोर्ट कई शहर और देशों से भी बड़ा है। लेकिन फिलहाल केवल 36.75 sq km का एरिया ही एयरपोर्ट के संचालन के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और इससे अतिरिक्त अधिकांश जगह ऐसे ही खाली पड़ी हुई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने बड़े एयरपोर्ट पर केवल कुछ ही राज्यों और देशों से आने-जाने की सुविधा उपलब्ध है, जिनमें मुंबई और दिल्ली भी शामिल है।

इस एयरपोर्ट में शानदार फूडकोर्ट बना हुआ है। इसके अलावा यहाँ पर पांरपरिक मुस्लिम स्टाइल के डिज़ाइन वाली एक सुंदर मस्जिद भी बनी हुई है। इस एयरपोर्ट पर यात्रियों के ठहरने के लिए 250 कमरों का एक लग्ज़री हॉटल भी बना हुआ है। शुरूआत में इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल केवल मिलिट्री के हवाई जहाजों के लिए किया जाता था। 1991 में प्रथम खाड़ी युद्ध (First Gulf War) के दौरान भी इस एयरपोर्ट ने अहम भूमिका निभाई थी। साल 1999 में इसे एक आम कमर्शियल एयरपोर्ट में तब्दील कर दिया गया।

Image Source: cai.sg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here