वर्चुअल डिबेट में बोले सुब्रमण्यम स्वामी, “जब तक भाजपा हिंदुत्व के साथ है तब तक सत्ता में रहेगी”

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच एक डिजिटल मंच पर हिंदुत्व के मुद्दे पर बहस हुई। जिसमें स्वामी ने कांग्रेस पर हिन्दुओं के बीच फूट डालने का आरोप लगाया।

0
464

संक्रमण के कारण अब देश में बड़ी सभाएं और सम्मेलन आयोजित नहीं हो रहे हैं। ऐसे में सभी तरह की सभायें और डिबेट्स ऑनलाइन वर्चुअल माध्यम से ही चल रहे हैं। इसी श्रृंखला में राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के बीच एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बहस हुई। जिसमें सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। साथ ही साथ स्वामी ने कहा, “जब तक भाजपा हिंदुत्व की विचारधारा नहीं छोड़ेगी, तब तक वह सत्ता में रहेगी। कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को एक कर और हिंदुओं को विभाजित कर पहले सरकारें बनाई हैं। राजनीतिक रूप से हिंदुओं को आपसी मतभेद भुलाकर समुदाय के रूप में एक होना चाहिए।”

हिंदू राष्ट्र की बात पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, “उनकी पार्टी भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बना रही और संविधान भी इसकी अनुमति नहीं देता।” स्वामी ने कहा, “कांग्रेस ने कथित तौर पर आर्य-द्रविड़ जैसे ऐतिहासिक विचारों के आधार पर हिंदुओं को विभाजित किया। हिंदुत्व की विचारधारा के कारण भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है। अगर हिंदुत्व की विचारधारा बनी रही तो हम आगे भी चुनाव जीतेंगे। हमें आर्थिक प्रदर्शन से तब तक फर्क नहीं पड़ेगा जब तक यह बहुत ही ज्यादा खराब ना हो जाए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here