NEET और JEE एग्जाम के लिये NTA तैयार, विद्यार्थियों के विरोध का नहीं हुआ असर

देशभर में नीट और जेईई के एग्जाम को लेकर घमासान चल रहा है। इसी बीच NTA इन परीक्षाओं को कराने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

0
444

देशभर में नीट और जेईई परीक्षा को लेकर एक अलग ही विवाद चल रहा है। बहुत सारे विद्यार्थियों का कहना है कि देश में संक्रमण और बाढ़ के प्रभाव को देखते हुए, वर्तमान में यह परीक्षाएं न कराई जाएं बल्कि आगे के लिए स्थगित कर दी जाएं। बहुत सारे राजनेता भी इसी पक्ष में हैं कि संक्रमण के काल में परीक्षाओं को कराना बेवकूफी होगा। कांग्रेस के समर्थक दल इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जा सकते हैं। इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि वे पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ परीक्षा करवाने के लिए तैयार हैं। लेकिन कैंडिडेट्स कोरोना काल में परीक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। NEET की परीक्षा 13 सितंबर को कराई जाएगी और JEE की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होगी।

कोरोना काल में NEET और JEE की परीक्षा का कैंडिडेट विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी कई दिनों से इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल भी विद्यार्थियों के समर्थन में आ गए हैं। तेलंगाना और उड़ीसा जैसे राज्यों में कैंडिडेट को दिक्कत हो सकती है। तेलंगाना में कुछ समय से बारिश हो रही है जिसके कारण कई जिलों का संपर्क मुख्यधारा से टूट गया है। वहीं सरकार का कहना है कि 8:00 बजे तक कुल 15.3 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा चुके हैं। जिनमें 7.9 लाख नीट परीक्षा के हैं और 9.5 लाख JEE परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here