केंद्र सरकार के अध्यादेशों के खिलाफ विचार करने के लिए कांग्रेस ने 5 सदस्यों की कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में भी गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले नेताओं को शामिल किया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि इस कमेटी से गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को बाहर रखा गया है। 2 दिन पहले ही गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की कार्यसमिति को चिठ्ठी लिख कर विवाद खड़ा किया था।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित प्रमुख अध्यादेशों पर पार्टी के रुख पर चर्चा करने और तैयार करने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसमे चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, डॉ अमर सिंह और गौरव गोगोई को जगह दी गई है। इस कमेटी की जिम्मेदारी केंद्र के अध्यादेशों के पर चर्चा करने की होगी। कमेटी का संचालन जयराम रमेश के हाथों में रहेगा।
दूसरी तरह पार्टी में गुलाम नबी आजाद को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। CWC की बैठक के दौरान कांग्रेस ने पत्र लिखने वाले नेताओं को भाजपा का समर्थक बताया था। जिसमें आज़ाद का नाम भी शामिल था। आजाद पार्टी के इन्ही बेबुनियाद आरोपों से नाराज चल रहे हैं। हालांकि गुलाम नबी आजाद को मनाने के लिए सोनिया गांधी ने मोर्चा संभाला है। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने भी आजाद को मनाने की कवायद शुरू कर दी है।