अध्यक्ष पद के लिए कल कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें कई विवाद उत्पन्न हुए और उन विवादों के बाद भी सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष बनी रही। जब राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा से सांठगांठ करके कांग्रेस अध्यक्षा को चिट्ठी लिखी, तो इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग दे दिया। भारतीय जनता पार्टी से लेकर AIMIM तक सभी ने कांग्रेस के ड्रामे का उपहास किया। AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधते हुए कहा, “आप तो हमें भाजपा की बी-टीम कहते थे! आप की पार्टी के नेता ने तो आपको ही भाजपा की बी-टीम बता दिया!”
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “गुलाम नबी साहब, मुझ पर यही आरोप लगाते थे, अब आप पर भी यही आरोप लग रहे हैं। 45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए अब यह साबित हो गया कि जनेऊ धारी लीडरशिप का विरोध करने वाला बी-टीम कहलाएगा। मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समुदाय के लोग समझेंगे कि कांग्रेस के साथ रहने से क्या होता है? गुलाम नबी आजाद जब भी हैदराबाद आते, मुझ पर और मेरी पार्टी पर इल्जाम लगाते कि तुम भाजपा का साथ दे रहे हो!… भाजपा की बी-टीम हो !… आज उनकी पार्टी के नेता राहुल गांधी ने कहा कि आपने पार्टी लेटर पर साइन करके भाजपा का साथ दिया है।”
#WATCH गुलाम नबी आज़ाद जब कभी हैदराबाद आते मुझपर और मेरी पार्टी पर इल्जाम लगाते कि आप भाजपा का साथ दे रहे हैं भाजपा की 'बी' टीम हैं। आज उनकी पार्टी के राहुल गांधी ने उन्हें कहा है कि आपने पार्टी लेटर पर साइन कर भाजपा का साथ दिया…: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी pic.twitter.com/Of8VXmSgNG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2020