उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन और सीएम योगी के बीच की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे कोविड-19 को लेकर बातचीत कर रहे हैं। व्यापारी नेता ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को बनारस के प्राइवेट अस्पतालों में चल रही मनमानी के बारे में बताया और मुख्यमंत्री से बहुत सारी समस्याओं पर बात की ! योगी आदित्यनाथ ने व्यापारी नेता की सभी समस्याओं का निदान करने का भरोसा भी दिया। यह पूरी बातचीत शनिवार को हुई थी।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से दुकान खोले जाने के बारे में भी बात की। व्यापारी नेता ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिला प्रशासन यहां कभी 9:00 से 5:00 तो कभी 11:00 से 6:00 बजे तक अलग-अलग फरमान जारी करते हैं।
पूरे मामले को सुनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप परेशान ना हो एक दिन मैं खुद आता हूं और प्रशासन से बात भी कर लेता हूं। इस पूरी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। राकेश जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया कि दुकानों को खोलने का समय निर्धारित कर दिया जाए ताकि व्यापारियों पर आर्थिक संकट ना आए। पूरी बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी सभी समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया।