प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जो अपने अभिनय के अलावा दरियादिली के कारण भी जाने जाते हैं। उन्होंने एक बार फिर एक ऐसा काम किया है, जिससे लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। उड़ेगे हडपसर में रहने वाली शांता पंवार उर्फ़ वॉरियर दीदी मार्शल आर्ट और सेल्फ डिफेंस एकेडमी खोलना चाहती थी और उनके सपने को सोनू सूद ने सच कर दिया। शांता पवार को अपने पेट पालने के लिए सड़कों पर करतब दिखाना पड़ता था। पिछले दिनों 85 वर्षीय शांता पवार सड़क पर करतब दिखाती हुई नजर आई थी। इस वीडियो को देखकर सोनू सूद ने उनकी मदद करने का ऐलान किया था जो कि अब सच हो चुका है।
कोरियर दादी ने सोनू सूद के नाम पर अपनी मार्शल आर्ट एकेडमी खोली है। दादी ने सोनू सूद को धन्यवाद देते हुए, कहा, ” नमस्कार सोनू सूद बेटे को ! मेरा जो अरमान था ! इस लाठी काठी के लिए बच्चों को सिखाने का वह पूरा हो गया… वह अरमान मेरा सोनू सूद बेटे ने पूरा किया है और उसका नाम में रखने वाली हूं… सोनू सूद… मैं बहुत ही खुश हूं.. नमस्कार करती हूं!”
इससे पहले सोनू सूद ने भी कहा था, ” जब आप ऐसे टैलेंट को देखते हैं। तो आप यह चाहते हैं कि यह दूसरे लोगों तक भी पहुंचे। इस उम्र में वह महिला इतने लोगों को प्रेरित कर सकती है। जिसमें लोग यह कहते सुनते हैं कि मेरी तो उम्र हो गई है। मुझे न कुछ नहीं करना…. मैंने सोचा कि उन्हें एक प्लेटफार्म मिलना चाहिए और इस टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए स्कूल से बेहतर क्या हो सकता है। ”
85 वर्षीय दादी यह चाहती थी कि उनकी इस एकेडमी की ओपनिंग सोनू सूद के हाथों से हो, पर सोनू सूद ने उन्हें वीडियो कॉल करके यह कह दिया था कि वह मुंबई में है और उन्हें मुंबई में बहुत सारा काम है। बाद में सोनू सूद ने बताया, “मैं यह मानता हूं कि यह स्कूल उनका है और मैं उनके बड़े दिन पर पहुंचकर उनका यह अटेंशन उनसे नहीं लेना चाहता था।”