कोरोना महामारी के कारण बहुत सारे युवाओं ने अपनी नौकरी गंवा दी यदि आपने भी इस महामारी के दौरान अपनी नौकरी गंवाई है तो आप चिंतित न हो। देश की सरकार 40 लाख युवाओं को राहत भत्ता देने वाली है। केंद्र सरकार के ताजा फैसले के अनुसार केवल उन बेरोजगार लोगों को भत्ता मिलेगा जो 24 मार्च से 31 दिसंबर 2020 कभी अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे हैं। ई एस आई सी के तहत रजिस्टर्ड लोग इस भत्ते का लाभ उठा पाएंगे। ईएसआईसी द्वारा संचालित अटल बीमित व्यक्ति को कल्याण योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता मिलता है। अब इस भत्ते की अवधि को 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
इस योजना का फायदा केवल उन कर्मचारियों को मिल सकेगा जो इस स्कीम के अंतर्गत कम से कम 2 सालों से जुड़े होंगे। यानी 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2020 तक इस स्कीम से जुड़ने वाले लोग इसके पात्र होंगे जो इस दौरान एक अक्टूबर 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच कम से कम 78 दिनों तक काम किए होंगे। उन्हें इस योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। ईएसआईसी के गणना के अनुसार करीब 41 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। ऐसे ही बेरोजगार लोगों को अधिकतम 90 दिनों के लिए सरकार भत्ता देगी। वह 3 महीने के लिए औसत सैलरी का 50 फ़ीसदी क्लेम कर सकता है। इससे पहले इसकी सीमा 25 फीसदी थी, पहले बेरोजगार होने के 90 दिन के बाद इसका फायदा उठाया जा सकता था। फिलहाल इसे घटाकर 30 दिन कर दिया गया है।
Image Source: Tweeted by @BJP4India