भारत और चीन के विवाद को इस समय सारा विश्व जानता है। लद्दाख सेक्टर में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन आमने-सामने हैं। लगातार इन दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में भारतीय एजेंसियां वास्तविक नियंत्रण रेखा ‘एलएसी’ के निकट से चीन की आर्मी पर नजर रख रही है। समाचार एजेंसी एपी के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई है वायुसेना PLFFA ( पीपल लिबरेशन आर्मी) के शिनजांग और तिब्बत क्षेत्र के होटन, गर, गुंसा, काशघर की वायुसेना छावनी पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है क्योंकि यह छावनियाँ इस समय काफी सक्रिय हैं।
सरकारी सूत्रों ने एएनआई को बताया कि चीन के PLAAF ने वर्तमान में एयर बेस में ऑपरेशन बढ़ाने के लिए अतिरिक्त लोगों की तैनाती के साथ रनवे को चौड़ा करने का काम भी किया है। सरकारी सूत्रों के हवाले से यह खबर आई कि चीन ने एक हेलीपैड नेटवर्क भी तैयार किया है ताकि सभी इलाकों में निगरानी को और तेज किया जा सके।
लद्दाख सेक्टर में भारतीय वायु सेना को इस मायने में बढ़त है क्योंकि चीनी विमानों को बहुत ऊंचाई वाले एयरवेस में उड़ान भरना होगा जबकि भारत की तरफ से मैदानी इलाकों में ही आसानी से उड़ान भरकर, बिना किसी समय को गवाये पर्वतीय क्षेत्र में पहुंच सकते हैं। जब भारत-चीन के साथ अप्रैल-मई में विवाद हुआ था तब भारतीय सेना की तरफ से सुखोई 20 और मिग 29 को अग्रिम एयरवेस पर तैनात कर दिया गया था और इन सभी विमानों ने चीन की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब भी दिया था।
Image Source: Wikipedia