पीएम मोदी ने की रैना की तारीफ, कहा- रिटायरमेंट शब्द आपके लिए ठीक नहीं, पीढ़ियां आपको हमेशा याद रखेंगी

महेंद्र सिंह धोनी को उनके सन्यास पर चिट्ठी लिख कर तारीफ करने के बाद पीएम मोदी ने सुरेश रैना को भी पत्र लिख कर उनके शानदार करियर को सराहा है। पीएम मोदी ने कहा कि रैना के लिए अभी सन्यास का समय नहीं था। कई पीढ़ियां उनके योगदान को याद रखेंगी।

0
576

15 अगस्त के दिन महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनके सबसे करीबी साथी खिलाड़ी और टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ रहे सुरेश रैना ने भी क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया था। फैंस जितना धोनी के रिटायरमेंट को लेकर दुखी थे, उतना ही रैना के सन्यास को लेकर भी। सुरेश रैना के शानदार करियर के लिए उन्हें हर कोई बधाई दे रहा है।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेश रैना के लिए चिट्ठी लिख कर उनकी तारीफ की है और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को सराहा है। पीएम मोदी ने लिखा, “15 अगस्त को आपने अपने जीवन का सबसे मुश्किल फैसला लिया। मैं ‘रिटायरमेंट’ का शब्द इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं क्योंकि आप ‘रिटायर’ होने के लिए बहुत ही छोटे और ऊर्जावान हो। क्रिकेट के मैदान पर एक बहुत यादगार सफर के बाद आप अपने जीवन की दूसरी पारी के लिए तैयारी कर रहे हो।”

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “पीढ़ियां न सिर्फ आपको एक अच्छे बल्लेबाज के रूप में याद करेंगी बल्कि एक उपयोगी गेंदबाज के तौर पर भी आपकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकेगा। आप एक ऐसे गेंदबाज रहे जिस पर मौका पड़ने पर कप्तान भरोसा कर सकता था।”

रैना ने पीएम मोदी के पत्र का शुक्रिया किया और लिखा, ”जब हम खेलते हैं तो देश के लिए अपना खून-पसीना बहाते हैं। इस देश के लोगों के प्यार से बड़ी और कोई दूसरी प्रेरणा नहीं और जब देश के प्रधानमंत्री आपके लिए ऐसा कहें तो यह और बड़ी बात होती है। @narendramodi जी आपके प्रेरक शब्दों और शुभमकानाओं के लिए शुक्रिया। मैं इसे तहेदिल से स्वीकार करता हूं। जय हिंद।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here