घाटी में हालात सामान्य होने के कारण, अपनी बेस लोकेशन पर वापस लौटेंगे 10000 अर्धसैनिक बल के जवान

केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से तत्काल 10000 अर्ध सैनिक जवान वापस बुलाने का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने सेंट्रल आर्म्ड फोर्स पुलिस की जम्मू कश्मीर में तैनाती को लेकर समीक्षा की थी और उसके बाद अब यह फैसला लिया गया कि 10000 अर्धसैनिक जवानों को वापस उनकी बेस लोकेशन पर भेज दिया जाएगा।

0
582

लगभग एक साल पहले जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था और जिसके बाद यह माना जा रहा था कि वहां के कुछ क्षेत्रीय नेता इस पर उपद्रव कर सकते हैं। घाटी के हालातों को सामान्य रखने के लिए लगभग 10,000 अर्धसैनिक जवानों को वहां पर तैनात किया गया था लेकिन आज केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार लगभग 10,000 अर्धसैनिक बलों के जवानों को उनकी बेस लोकेशन पर भेजा जा रहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया है कि 100 सीआरपीएफ कंपनियों को तुरंत उनकी बेस लोकेशन पर भेजने का आदेश केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया है। केंद्र सरकार के इस निर्देश के अनुसार सीआरपीएफ की 40 कंपनियां, सीआईएसएफ की 20 कंपनियां, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और सशस्त्र सीमा बल की भी कुछ टुकड़ियों को वापस उनकी लोकेशन पर भेजा जाएगा। फिलहाल केंद्र सरकार के निर्देश के बाद भी सीआरपीएफ की बटालियन जम्मू-कश्मीर में तैनात रहेगी और सीआरपीएफ की भी कुछ यूनिट्स को अभी घाटी में तैनात रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here