लगभग एक साल पहले जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था और जिसके बाद यह माना जा रहा था कि वहां के कुछ क्षेत्रीय नेता इस पर उपद्रव कर सकते हैं। घाटी के हालातों को सामान्य रखने के लिए लगभग 10,000 अर्धसैनिक जवानों को वहां पर तैनात किया गया था लेकिन आज केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार लगभग 10,000 अर्धसैनिक बलों के जवानों को उनकी बेस लोकेशन पर भेजा जा रहा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को बताया है कि 100 सीआरपीएफ कंपनियों को तुरंत उनकी बेस लोकेशन पर भेजने का आदेश केंद्र सरकार की ओर से जारी किया गया है। केंद्र सरकार के इस निर्देश के अनुसार सीआरपीएफ की 40 कंपनियां, सीआईएसएफ की 20 कंपनियां, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और सशस्त्र सीमा बल की भी कुछ टुकड़ियों को वापस उनकी लोकेशन पर भेजा जाएगा। फिलहाल केंद्र सरकार के निर्देश के बाद भी सीआरपीएफ की बटालियन जम्मू-कश्मीर में तैनात रहेगी और सीआरपीएफ की भी कुछ यूनिट्स को अभी घाटी में तैनात रखा जाएगा।